![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
vishal mishra - zindagi tere naam lyrics
[verse 1]
अखियों से, हाय, मेरी दूर ना जाना
दिल से वे, हाय, मेरे दूर ना जाना
कि तू ही ज़माना मेरा, दुनिया ठिकाना मेरा
तू सुबह हर शाम की
[chorus]
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की, मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की
हाय, तुझसे ना बोली है, जो बात लबों पे थी वो
आज वो सर+ए+आम की
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की, मैंने ज़िंदगी तेरे नाम
[bridge]
ज़िंदगी तेरे नाम की
ओ, ज़िंदगी तेरे नाम की
[verse 2]
सरगम+सरगम तेरी आँखें पास बुलाएँ दूर से, हाय
मरहम+मरहम मेरे दिल पे इश्क़ सजाए, पास बुलाए
तेरे दिल में भी धड़क रही हैं धड़कने मेरे नाम की
[chorus]
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की, मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की
हाय, तू ही ज़माना मेरा, दुनिया, ठिकाना मेरा
तू सुबह हर शाम की
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की
[verse 3]
धड़कन का छुपाना और दिल से जताना
पर तेरा ही फ़साना, फिर तुम से बताना
तुम्हारे नज़ारे, इशारे तुम्हारे
धड़कन का छुपाना और दिल से बताना
सितारे, बहारें, तुम्हारे ही नाम की
[outro]
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम, नाम
मैंने ज़िंदगी तेरे नाम की
Random Lyrics
- luke black - chainsaws in paradise lyrics
- braća bez gaća - extra pičkica lyrics
- achampnator - jeff the killer (the adolescent killer) lyrics
- big yamo, bm & rusherking - entre la playa ella y yo (new era) lyrics
- aeter - weird lyrics
- protiva - eggtrip lyrics
- filippo repetto - frequenze distorte lyrics
- n.a.r (greensboro) - mon coeur bat lyrics
- los tres - déjate caer (2024) lyrics
- muillet - ridin inna drex lyrics