vishal mishra, romy & zahrah s khan - dilon ki doriyan (from "bawaal") lyrics
तुम जो मिले तो है ज़िंदगी को
कोई किनारा मिल गया
ओ, दिल ढूँढता था बस एक कतरा
दरिया ही सारा मिल गया
तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे
आओ नी मोरे
आओ रे
मुझको बुलाए, पास लाए इशारे तेरे
दुनिया किया है बिन बताए हवाले तेरे
तुझपे है हारियाँ जग मैं तो सारियाँ
होगा तुझ बिन अब, सजना, जीना नहीं
तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे
तू सजना को दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा
एक बार तू मुझपे दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा
मेरे पास जो है तेरा
कुछ भी नहीं है मेरा
तुझसे है मेरा ये जहाँ
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
Random Lyrics
- spectre (rapper) - all of me lyrics
- shorli - берлога (den) lyrics
- adk x bz - anti lyrics
- d4m $loan - slut me out lyrics
- crystal ash & off lyne - try hard lyrics
- 中孝介 (kousuke atari) - 瑠璃色の地球 (ruriiro no chikyuu) lyrics
- blasphe - réfléchis ! lyrics
- barrow (band) - god's in his heaven — all is well lyrics
- ishan (au) - the blue lyrics
- redster - powder snow! lyrics