azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vishal mishra, shilpa rao, soundtrek, kumaar & anis ali sabri - ilzaam lyrics

Loading...

[vishal mishra & shilpa rao “ilzaam” के बोल]

[verse 1: vishal mishra]
तुझसे मिलके, खुद से मिलने की फुर्सत मिल ना पाई (yeah)
तेरे दिल पे, मैंने दस्तक दी पर तुझको खबर ना आई (ना आई)

[pre+chorus: shilpa rao]
मुझको ये जिसने छुआ है
ये तू है या फिर हवा है?
दिल को सही जो लगने लगा है
मुझको गलत क्यों लगा?

[chorus: vishal mishra]
इल्ज़ाम इश्क़ का क़ुबूल कर लिया
इल्ज़ाम ना लगे तो इश्क़ क्या किया?
इल्ज़ाम इश्क़ का क़ुबूल कर लिया
इल्ज़ाम ना लगे तो इश्क़ क्या किया? (क्या किया, क्या किया)

[verse 2: vishal mishra, shilpa rao]
बदनामियों से दिल डरता नहीं है
सर+ए+आम तुझ पे मरने लगा (मरने लगा)
गलती से भी वो जो करना नहीं था
वही काम दिल ये करने लगा
है लफ्ज़ आँखों में, उलझे क्यों बातों में? (बातों में)
कुछ तो कह रही, चुप तो है नहीं, खामोशियाँ
[pre+chorus: shilpa rao]
है नींद पर सो ना पाए
डर है तेरे हो ना जाए
दिल को सही जो लगने लगा है
मुझको गलत क्यों लगा?

[chorus: vishal mishra]
इल्ज़ाम इश्क़ का क़ुबूल कर लिया
इल्ज़ाम ना लगे तो इश्क़ क्या किया?
इल्ज़ाम इश्क़ का क़ुबूल कर लिया
इल्ज़ाम ना लगे तो इश्क़ क्या किया?



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...