vishal-shekhar - turpeya lyrics
चार पैसे कमावन ली
मैं आया घर से दूर
घर से दूर मैं आया लेकिन
घर ना मुझसे दूर
देख मेरे बटुए विच
दिल दे मेरे बटुए विच
अब भी घर दा फोटो
सीना चीर के चेक कर लेना
डाउट जे कोई हो तो
केहना तुर्पेया, मैं तुर्पेया
मैं तुर्पेया घर से दूर
केहना तुर्पेया, मैं तुर्पेया
पर जाणा लौट ज़ुरूर
केहना तुर्पेया, मैं तुर्पेया
मैं तुर्पेया घर से दूर
केहना तुर्पेया, मैं तुर्पेया
पर जाणा लौट ज़ुरूर
सब मिल गया, पर ना मिला
घर जैसा कोई सुरूर
मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर
हो, रोज़ पीपे पिगदी परदेसों में नहीं
बात झप्पी वाली संदेसों में नहीं
फुरसतों भरा समां हाँ मिलता है यहाँ
रिश्तों में गर्माहट वैसी लगती यहाँ कहाँ
हाय चार पैसे बचावण लयी
मैं तुर्पेया, ओ मैं तुर्पेया
होए घर पे ख़ुशी लियावण लई
मैं तुर्पेया, हाय मैं तुर्पेया
मैं ते यहाँ पे आके जाणा
थौणे जैसा मुल्क बेगाना
किस्मत वाला है जो पीछे
मुड़ गया, मुड़ गया, मुड़ गया
मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
मैं तुर्पेया घर से दूर
के मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर
के मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
मैं तुर्पेया घर से दूर
के मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर
हो, धूप खेतों की वो, यादों में है अभी
एक लड़की जैसी, लगती थी वो कभी
गर्मियाँ निगाह में, मीठी सी अदा
अब भी है अपना दिल उसपे पहले जैसा फ़िदा
ओये यार मुझको पियावन नहीं
मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया
उसको पास भुलावन नहीं
मैं तुर्पेया, ओ मैं तुर्पेया
देख जग दे मस्ती तेरे
पर वो दिल में बसती मेरे
याद में जिसकी ये दिल यूँही
भर गया, भर गया, भर गया
मैं तुर्पेया, मैं तुर्पेया…
Random Lyrics
- gísli pálmi - draumalandið lyrics
- lestrez boys - чёрно - белое (black and white) lyrics
- runelord - heathen religion lyrics
- new found glory - heaven isn't too far away lyrics
- gee yuhh - burden lyrics
- madilyn bailey - chandelier lyrics
- curtis cregan - my best friend lyrics
- fat joe - i'm a hit that lyrics
- cut copy - lights & music - single version lyrics
- acrania - the face of humanity lyrics