vishesh - saath chal kahin lyrics
Loading...
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
ये कहता है दिल के मेरे आस पास है तू
फिर भी तू मुझसे इतना दूर रहती है क्यों
क्या दिल में तेरे मेरे लिए है कोई जगह
ताकि झूठी आस में मैं न जीता फिरूं
देखा मैंने दूर हंसती रही लगता है बात बन ही गई
ओ मेरी जान सुन लो कभी आओ पास मेरे कभी
तेरे बिन ना ही फूलों की खुशबू, तेरे बिन है ये सूना समां
मेरे बिन है भी तू तो अधूरी, आ हम बसाएँ एक जहाँ
तेरे बिन ना ही फूलों की खुशबू, तेरे बिन है ये सूना समां
मेरे बिन है भी तू तो अधूरी, आ हम बसाएँ एक जहाँ
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
Random Lyrics
- singto conley - sacred heart lyrics
- pegan thee horse - heavy on it lyrics
- mystic child - riots lyrics
- catteggz - venomous demo lyrics
- blessd & nacional oficial - himno de la grandeza lyrics
- urias - rasga (live) lyrics
- tayc - pray lyrics
- el snappo - smoke with me lyrics
- 06brick - loner lyrics
- nikiplugg! - младшая сестра (younger sister) lyrics