vishesh - saath chal kahin lyrics
Loading...
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
ये कहता है दिल के मेरे आस पास है तू
फिर भी तू मुझसे इतना दूर रहती है क्यों
क्या दिल में तेरे मेरे लिए है कोई जगह
ताकि झूठी आस में मैं न जीता फिरूं
देखा मैंने दूर हंसती रही लगता है बात बन ही गई
ओ मेरी जान सुन लो कभी आओ पास मेरे कभी
तेरे बिन ना ही फूलों की खुशबू, तेरे बिन है ये सूना समां
मेरे बिन है भी तू तो अधूरी, आ हम बसाएँ एक जहाँ
तेरे बिन ना ही फूलों की खुशबू, तेरे बिन है ये सूना समां
मेरे बिन है भी तू तो अधूरी, आ हम बसाएँ एक जहाँ
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
लगता है तू आस पास है मेरे यहीं
आ चल मेरा हाथ थाम साथ चल कहीं
Random Lyrics
- island policy - deserve to know lyrics
- eduardo bentes - quanto vale seu despertar lyrics
- novalostworld - the devil is near (reverse) lyrics
- apex.yota - pale rain brushed in purple lyrics
- jughead - огоньки на сторис (lights on the story) lyrics
- kler - зірка (star) lyrics
- maretu - yumesusabi lyrics
- tg.blk - motorola money lyrics
- you, me, and everyone we know - does it amaze thee? (live at little elephant) lyrics
- imadh - airplane mode lyrics