we are apex - vaishya lyrics
नर भक्ष नर पिशाच सोती वो
आजकल देखो हर मर्द के साथ
गम में रात दो वक़्त की रोटी
सर्वव्याप्तहर वो घर की लाश
सुधांशु मौत खड़ी साले जल्दी
भाग सार्वभौमिक फट ती गान्ड
सर्वसिद्धि शक्तिमान
मिलाता मौत से साथ
उसका बाप मारे मां को लात
वो फुके आके सिगरेट मेरे पास
ब्लेड चले तेज तो कटती
खाल जेब में माल जितना है साले
सब निकाल
जुए में जितना हारा याद करके देजा आज
नहीं तो ले आईयो बच्ची शाम
कैसी प्रकृति रीति बोलो त्राहिमाम
खलुविज्ञान पीछे अधर्म से आज
आठ लाख में बेच गया बच्ची चार
साले मर्द की जात
अंत में होना है सब ही राख़
पर तेरा मन पूरा काला जैसे लन्ड की खाल
यहां सस्ते बिकती है सब छिनाल
सस्ती रांड
गर्भनिरोधक गोली सुबह से शाम
पर फर्क किसको भी यहां पर पड़ता सुन्य झांट
चल मुझे घर बता उस साली घस्ती का
और जेब में रख लियो 500 की पत्ती हां
पिछले साल पेट में ही मर गई थी
बच्ची हां सपने घोटे लेके एक रस्सी हां
मरी हुई पैदा होती दिखती अच्छी हाँ
500 की पत्ती वो लेकर आया
दो दोस्त और साथ वो बैठा लाया
दिखादो कुछ मुझे अच्छी सी एक
दलाल के कान में कहकर आया
दलाल बोला रुको साहब अभी लाता हूं
वो रहा उसका कमरा दिखाता हूं
फिर जाके पैसे फेंके उसके मुंह पर
फिर सोचे की उसके वस्त्र हटाता हूं
पहले फिर आतें नोची ना कि आंखे पोछी
वो कैसे सोती पूरी रात रोती
आत्मा मरी उसकी पर ये बात छोटी
ज़िन्दगी लगे छोटी पर ना रात छोटी
जिस्म बेचे बाजारू उसे चाहिए रोटी
पर इसमें भी बड़ी है बात कौनसी
पर जिसका कफ़न मैला उसकी किस्मत खोटी
आप लोग बुला ही देंगे उसे कहकर रण्डी
वो कर के ही जाने वाला था
उसका बटुआ गिरा वहीं पर
वैश्या ने दी आवाज़ उसको बहुत तेज
वो सुन नहीं पायाउसी छंड
वैश्या ने बटुए को देखा उसकी आंखों में
आंसू और मंज़र था पूरा तबाही का
उसमें दो छोटे बच्चों की फोटो
एक वो थी और दूसरा उसका भाई था
हां सही सुना सबने जो आदमी एक रात
सो के गया उसके साथ वो उसका भाई था
बाप ने दो लाख में बेचा उसे तब वो करे भी क्या
पर विश्वास मानिये आप लोग
आत्महत्या करेगी वह
आत्महत्या करेगी वह
आत्महत्या करेगी वह
Random Lyrics
- asak - vino veritas lyrics
- money mya - wildest dreams lyrics
- keeng kb - back down lyrics
- nkp - nithaiah lyrics
- romaní & md chefe - bandolero lyrics
- le'mon driver - no opps lyrics
- emirhan derindere - bilemem lyrics
- gerald synik mugwenhi - like a drug lyrics
- 應智越 (ying chi yuet) - 冰原 ice field lyrics
- broilers - christmas time (again) lyrics