yash sahai - jaan mein jaan lyrics
Loading...
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
कब से मैं
सफ़र में था
और अब बस
ज़रा सा
रास्ता बचा है
दे रही हैं फ़िज़ाएँ
कुछ इशारा
चल रही है सबा
और मुस्कुरा रहा हूँ मैं
आ रहा हूँ मैं
मुझसे मत पूछना
मैं कहां था
क्यूँ गया था
क्या किया है
चाहतों ने हश्र मेरा
हसरतों के शहर
मैं मैंने सब
खो दिया है
आ गया हूँ
डूबता सा
फिर यहाँ
और
अब मुझे
दिख रहा है किनारा
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
कब से हैं हम जुदा
और अब बस ज़रा सा
रास्ता बचा है
आ रहा हूँ मैं
मैंने सब खो दिया
पर मुस्कुरा रहा हूँ मैं
आ रहा हूँ मैं
Random Lyrics
- yogour[t] - what's new scooby doo lyrics
- р3йм4н - 24 рядки (24 lines) lyrics
- deelee s - tapi dans la montagne lyrics
- crystalclone, encursie - the end lyrics
- roya - böyüdüm lyrics
- bruno darko - persongem incrível, ser humano horrível lyrics
- willowind - right for you lyrics
- oaaak! - я так хочу (i so want) lyrics
- george whitefield chadwick - the lupine lyrics
- skultr. - rockstar lyrics