yasser desai - jogi lyrics
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
[मेनू जोगी होना] x ४
हो.. इश्क का रंग सफेद पिया
ना छल ना कपट ना भेद पिया
सौ रंग मिले तू इक्क वर्गा
आतिश होया रेत पिया, रेत पिया
जिस जंग में तेरा हो रुतबा
उस जंग का मैं तो
जुनैद पिया, जुनैद पिया
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
मैं लाख संभल के जानी
तू नदिया और मैं पानी
इक्क तुझमें ही बहने का रास्ता
सौ बार समझ के मानी
मेरा किस्सा तेरी कहानी
जो जुड़ जाए तो मुकाम्मल वास्ता.. हाय
फिर से मुझे इक दफा
है बस तूझे देखना
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
[मेनू जोगी होना] x ४
हो.. मैं ता तेरे नाल रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
जो जग से कहा ना जाए
बस तुझसे कहना जी..
Random Lyrics
- park bom - shameful 창피해 lyrics
- sofía reyes - r.i.p. lyrics
- amit mishra - itna sannata kyun hai lyrics
- nakash aziz - naach meri jaan lyrics
- kamaiyah - how does it feel lyrics
- poetic mind - don't give up lyrics
- bear's revenge - collide lyrics
- sfera ebbasta - mademoiselle lyrics
- poppy ajudha - devil's juice lyrics
- suigeneris - dancin lyrics