zaeden - ktmbk lyrics
पहले कभी मैंने सोचा नहीं था
तेरी तरह कोई देखा नहीं था
यूँ तो ना थी ऐसी बेचैनियाँ
पाया तुझे, तेरा होने मैं लगा
तू बोले, ना बोले
तुझ को ही ये दिल सोचे
धीरे+धीरे मैंने तेरी आँखों में देखा
धीरे+धीरे मेरा सभी तुझे ही दिया
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
बैठे+बैठे सोचूँ ये भी कि तू है मेरा
आँखें देखें राहें तेरी, तूने क्या किया?
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
♪
पहले कभी रातें जागी नहीं थी
बेवजह गुनगुनाती नहीं थी
तेरी बाँहों में क्यूँ खो गई?
हुई तेरी, अब जाना ना कहीं
ये बातें, मुलाक़ातें
तुझ को ही ये दिल चाहे
धीरे+धीरे मैंने तेरी आँखों में देखा
धीरे+धीरे मेरा सभी तुझे ही दिया
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
बैठे+बैठे सोचूँ ये भी कि तू है मेरा
आँखें देखें राहें तेरी, तूने क्या किया?
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
lyrics provided by
Random Lyrics
- caroline blind - god damn the sun lyrics
- styks (deu) - down lyrics
- the future (1984) - nuclear holocaust lyrics
- pye am pyre - hold on to me (cover) lyrics
- kid lucilfer - noche buena lyrics
- tony zarlone - give me your heart lyrics
- punch arogunz - 100 schläge (acoustic version) lyrics
- riley the musician - roll the dice lyrics
- ninho fernandes - vontade de ser eu lyrics
- alin florin - versace gambino lyrics