anu malik, sanjivani & kumar sanu - chori chori jab nazrein mili (from "kareeb") lyrics
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, ये कब हुआ, क्या पता
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
क्या जाने क्या मिल गया, क्या जाने क्या खो गया
तुमने ये क्या कर दिया, मुझको ये क्या हो गया
पलकें झुकी, पलकें उठी, क्या कह दिया, क्या सुना
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
एक फूल ने एक फूल से फिर कान में कुछ कहा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
रिश्तोंके नीले भंवर, कुछ और गहरे हुए
तेरे मेरे सायें हैं पानी पे ठहरें हुए
जब प्यार का मोती गिरा, बनने लगा दायरा
चोरी चोरी जब …
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
Random Lyrics
- tkt - พ่ายนม (cover) lyrics
- zultanite - pirmi ika lyrics
- undead slayer - pray lyrics
- lucero - hello my name is izzy lyrics
- natalie shamoun - not the one lyrics
- frida ånnevik - elv lyrics
- vinxen - white lie lyrics
- gursewak brar - dawood lyrics
- wifisfuneral - fuck you knowin' lyrics
- undead slayer - save me lyrics