
itz skit - afsurdagi lyrics
[verse]
आदत डालनी नहीं पड़ती, आदत पड़ जाती है
ग़म छुपाने नहीं पड़ते, ग़म छुप जाते हैं
मौत के यहाँ ख्याल हर पल आते हैं
लिखने को कुछ नहीं, बस क़लम चाहिए
इश्क़ पता नहीं है क्या, पर सनम चाहिए
निभाने हैं मुझे कुछ रस्म चाहिए
बनने को बड़ा, बस लगन चाहिए
बुरा कह देता मैं, हाँ, शर्म चाहिए
चाहता सब हो एक, ना धर्म चाहिए
करके है दिखाना, ना भरम चाहिए
अकेला मैं सही, ना कोई हम चाहिए
काफ़ी हूँ अकेला, एक शरण चाहिए
काफ़ी हूँ थका, एक शयन चाहिए
रोशनी ना दिखे, एक नयन चाहिए
आत्मा ही है काफ़ी, ना बदन चाहिए
ना मिले तो ही सही, ना जनम चाहिए
काफ़ी है शोर, अमन चाहिए
जीतना ही नहीं, स्थान प्रथम चाहिए
सीखना भी है नया, तो पतन चाहिए
काफ़ी ना ज़मीन, अब गगन चाहिए
[bridge]
हम्म्म्म…
(आदत डालनी नहीं पड़ती, आदत पड़ जाती है)
(ग़म छुपाने नहीं पड़ते, ग़म छुप जाते हैं)
(मौत के यहाँ ख्याल हर पल आते हैं)
(लिखने को कुछ नहीं, बस क़लम चाहिए)
(इश्क़ पता नहीं है क्या, पर सनम चाहिए)
(निभाने हैं मुझे कुछ रस्म चाहिए)
(बनने को बड़ा, बस लगन चाहिए)
(बुरा कह देता मैं, हाँ, शर्म चाहिए)
(चाहता सब हो एक, ना धर्म चाहिए)
(करके है दिखाना, ना भरम चाहिए)
(अकेला मैं सही, ना कोई हम चाहिए)
(काफ़ी हूँ अकेला, एक शरण चाहिए)
[verse]
कोई है क्या यहाँ, जो हमें समझे
कोई है क्या यहाँ, जो ग़म ये समझे
कोई है क्या यहाँ, जो हमें सुन रहा है
ग़लती जो पुरानी, उन्हें भूल रहा है
कोई है क्या यहाँ, जो हमें ढूँढ़ रहा है
ख़ुशी में अपनी यहाँ झूम रहा है
कोई है क्या यहाँ, जो ना ग़म हुआ है
क्योंकि यहाँ सब कुछ सुन पड़ा है
कोई है क्या यहाँ, जिसकी ना हुई
ख़ुशी विलुप्त, अंदर अभी भी
सभी थक चुके, ग़म भी हैं नहीं
कैसी ज़िंदगी, सभी अफ़सुरदगी
कोई है क्या यहाँ, जो पसंद है हमें
कोई है क्या यहाँ, जिससे बातें हम करें
कोई है क्या यहाँ, जिसपे है समय
जिसे बातें बता, मन शांत लगे
[bridge]
हम्म्म्म…
(कोई है क्या यहाँ, जो हमें समझे)
(कोई है क्या यहाँ, जो ग़म ये समझे)
(कोई है क्या यहाँ, जो हमें सुन रहा है)
(ग़लती जो पुरानी, उन्हें भूल रहा है)
(कोई है क्या यहाँ, जो हमें ढूँढ़ रहा है)
(ख़ुशी में अपनी यहाँ झूम रहा है)
(कोई है क्या यहाँ, जो ना ग़म हुआ है)
(क्योंकि यहाँ सब कुछ सुन पड़ा है)
(कोई है क्या यहाँ, जिसकी ना हुई)
(ख़ुशी विलुप्त, अंदर अभी भी)
(सभी थक चुके, ग़म भी हैं नहीं)
(कैसी ज़िंदगी, सभी अफ़सुरदगी)
(कोई है…)
Random Lyrics
- romina falconi - mister no (electroplugged) lyrics
- patriarkh - wierzalin iii lyrics
- loalo models - black queen lyrics
- dregen - milano lyrics
- sup cavardak - you already know lyrics
- bkr - #suicide#move lyrics
- анна добрыднева (anna dobrydneva) - пасьянс (solitaire) lyrics
- safet isović - jednu ljubim a mislim na drugu lyrics
- nexz - simmer lyrics
- passmurny - оставим здесь (let's leave it here) lyrics