mohammed irfan feat. a.r. rahman - kaise mujhe tum acoustic lyrics
Loading...
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
उतर आई झील में
जैसे चाँद उतरता है कभी
हौले हौले, धीरे से
गुनगुनी धूप की तरह से
तरन्नुम में तुम
छू के मुझे गुज़री हो यूँ
देखूँ तुम्हें या मैं सुनूँ
तुम हो सुकून तुम हो जुनून
क्यों पहले ना आई तुम
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
बदले रास्ते झरने और नदी
बदली दीप की टिमटिम
छेड़े ज़िंदगी धुन कोई नयी
बदली बरखा की रिमझिम
बदलेंगी ऋतुयें अदा
पर मैं रहूँगा सदा
उसी तरह तेरी बाहों में बाहें डाल के
हर लम्हा, हर पल
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
Random Lyrics
- harry m. woods - side by side lyrics
- polemick - alev alıyor dünyam lyrics
- chelmico - 爽健美茶のラップ lyrics
- dudu faruk - מים lyrics
- flatsound - writing process lyrics
- blessed - i need space lyrics
- men i trust - numb lyrics
- matrix & futurebound feat. polina goudieva - spellbound lyrics
- re-key - angels & demons lyrics
- jmp - koje lyrics