
neha kakkar, tulsi kumar & b praak - o saki saki lyrics
मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क़ का दरिया है बहता
“डूब जा,” तुझसे है कहता
हाँ, मेरी बाहों में आके मिल
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
ये हुस्न का है खुमार मेरा तुझपे है छाया जो
कुरबाँ हुआ जो मुझपे खुशनसीब बड़ा है वो
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
Random Lyrics
- black gwaluh - fkk em freestyle lyrics
- kingxxxtentacion - fuck camren lyrics
- the adoni - aftermath lyrics
- menma - alive lyrics
- drew baldridge - god's people lyrics
- kelleigh bannen - church clothes lyrics
- jbucks - forever part 2 lyrics
- vanishing point - story of misery lyrics
- andre luther king - march lyrics
- naverne - ta meg tilbake lyrics