raghav meattle - woh saat din lyrics
वो सात दिन बस चल दिए
कोई फ़िकर नहीं
क्या रास्ते या मंज़िलें
कोई ख़बर नहीं
♪
वो सात दिन कैसे जिएँ?
तू सामने नहीं
तेरे हवाले हो गए
ये पल मेरे सभी
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
♪
वो सात दिन भी बह गए
तेरी ही यादों में
तू अजनबी या मेरे क़रीब?
क्या है हमारी तक़दीर?
मुझको पीछे छोड़ के फ़िर से
आगे बढ़ जाओगे तुम
मुझको तन्हा छोड़ के फ़िर से
मुड़ के भी ना देखोगे तुम
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
मेरी इन साँसों में है तेरी रूह
तेरी निगाहों से दूर
मेरी इन बातों में बस तू ही तू
कैसे भुलाऊँ वो नूर
तू जो है साँझ में छिपी
तेरी दुनिया, तू मेरी सुबह
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
lyrics provided by
Random Lyrics
- superp0s - black st. augustine lyrics
- fy & mc daddy & kings - macarena - madwalk remix lyrics
- aykay - no way lyrics
- тони раут (toni raut) - рецепт злости lyrics
- triosence - where time stands still lyrics
- jiu (dreamcatcher) - 사건의 지평선 (event horizon) lyrics
- protiva - květina lyrics
- lega voron, dan coleman & 4glck - ликбез (likbez) lyrics
- akcira - aynı caddede. lyrics
- marianne kim - ubi caritas lyrics