samrat awasthi - इंतेज़ार lyrics
Loading...
नींद में खोई
आँखे ये रोई
करती तुझे ये याद है
आजा कहीं से
नज़रें ये मेरी
करती ये फरियाद हैं
शहरों की राहें
तारों की बाहें
करती मुझे बदनाम है
चाहा है तुझको
इबादत है मेरी
करता तेरा इंतेज़ार है
न चाहा ज़रा भी
तूने न मुझको
होता रहा बर्बाद मैं
कहा था तुझसे
चाहूंगा तुझको
खुद से भी ज़्यादा
खुद से भी ज़्यादा
आओगे न तुम
माना है मैंने
करना न चाहूँ इंतेज़ार में
रोका है खुद को
हद से भी ज़्यादा
अब न करूँगा इंतेज़ार मैं
बैठा यहां पे
कब से न जाने
करता तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
हम्म हम्म हम्म
तेरा इंतेज़ार है
Random Lyrics
- yeat - get busy lyrics
- utopia (italia) - inverno lyrics
- nahtay - d.n.k lyrics
- sovol - all we have is now lyrics
- screeching weasel - slimy fries [demo] lyrics
- sleeze beez - put your money where your mouth is lyrics
- ten preston - toast lyrics
- fredo - don't cry lyrics
- django uu & smokewavy - on god lyrics
- trg sensei - true colours lyrics