sanam - tujhse naraz nahi zindagi lyrics
Loading...
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराये तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएगी
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएगी
कल क्या पता किनके लिए
आँखें तरस जाएगी
जाने कब गुम हुआ, कहाँ खोया
इक आंसू छुपा के रखा था
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
Random Lyrics
- wifisfuneral - jezebel lyrics
- cheb amin - stronger lyrics
- ashleyoj - scared lyrics
- ashleyoj - eclectic lyrics
- aomsin - คืนโหดร้าย ☾ lyrics
- wifisfuneral - lost my mind lyrics
- vaishali samant feat. urmila dhangar & amitraj - gulabachi kali lyrics
- forgetful bob - departure lyrics
- soulblacksheep - dream lyrics
- tami neilson - so far away lyrics